*मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई रैली, मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई गई शपथ
पथरिया । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार विकासखंड मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन मे मतदान करने के लिए प्रेरित कर लगातार जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत अमलडीहा में रैली निकालकर सभी मतदाओ के घरो मे जाकर मतदाता जागरूकता का स्टिकर हर घरो मे लगाया गया । साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
लोकसभा निर्वाचन में निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।
ग्राम अमलडीहा मे लोगो को मतदान के बारे मे जानकारी देते रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया साथ ही लोक सभा निर्वाचन मे प्रथम बार मतदान करने वाले युवक युवतीयो को ग प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया।
जिसके बाद ग्राम के सभी मतदाताओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश देते हुए गुब्बारा छोड़कर सभी ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर परपथरिया एसडीएम भरोसा राम ठाकुर, जनपद सीईओ प्रदीप प्रधान, सरपंच कविता यादव, सचिव नागेंद्र सिंगरोल, एंव ग्राम के वरिष्ठ नागरिक सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।