मानवता : सड़क दुर्घटना मे घायल एक युवक को शिक्षिका ने अपनी गाड़ी मे लेकर पहुंची हॉस्पिटल
पथरिया - पथरिया से सरगांव जाने वाली सड़क मुख्यमर्ग पर थाना अंतर्गत ग्राम जरेली पेण्ड्री के पास दिन शनिवार की शाम लगभग 5 बजे एक युवक सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी रास्ते से शिक्षा विभाग बीआरसी पथरिया मे पदस्थ शिक्षिका प्रिया यादव अपनी गाड़ी से बिलासपुर , अपने घर जा रही थी ग्राम जरेली के पास सड़क किनारे खून से लतपत पड़े घायल युवक को देख मदद की लिए वहां शिक्षिका रुक गई। जहाँ घायल युवक को अस्पताल ले जाने के किये 108 से सम्पर्क किया गया लेकिन 108 गाड़ी से सम्पर्क नहीं हुआ। जिसके बाद शिक्षिका ने घटना स्थल पर मौजूद कुछ ग्रामीणों के मदद से मानवता का परिचय देते अपनी सहपाठी के साथ एक्सीडेंट वाले युवक को अपने गाड़ी मे बिठाकर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्रलाया गया। जहाँ डाक्टरो द्वारा घायल युवक का इलाज किया गया जिससे उसकी जान बच गई।
नहीं मिल पाई 108 की सेवा
शासन की योजना में घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु 108 की सेवा उपलब्ध रहती है किंतु इस घटना में 108 की सेवा नहीं मिलने से घायल को शिक्षकों द्वारा अपनी गाड़ी में बिठा के लाया गया
अस्पताल में सिर्फ एक नर्स का स्टाफ ही उपलब्ध रहा
घायल युवक को अस्पताल लाने के दौरान किसी तरह का स्टाफ उपलब्ध नहीं हो पाया एकमात्र नर्स ड्यूटी पर थी जिससे कुछ महिलाओं जो परिवार नियोजन के लिए आई थी उनकी मदद से घायल को हॉस्पिटल अंदर ले जाया गया वही ग्रामीणों की मदद से तड़प रहे घायल का इलाज किया गया
उल्लेखनीय है कि अस्पताल में परिवार नियोजन का कैंप आयोजित था जिसमें आज महिलाओं को छुट्टी दी गई थी उसके बाद अस्पताल में कर्मचारी और डॉक्टरों का ना होना लापरवाही की श्रेणी में आता है ।