जिले के प्रिंटिंग प्रेस संचालकों की बैठक संपन्न

जिले के प्रिंटिंग प्रेस संचालकों की बैठक संपन्न

मुंगेली ।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले के सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संचालकों से निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने, बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स में मुद्रक का नाम, पता अनिवार्य रूप से अंकित करने, छपाई की सही-सही जानकारी प्रदान करने आदि के संबंध में चर्चा की। साथ ही नियमों का पालन नहीं करने पर दण्ड के बारे में भी बताया। बैठक में आरपी एक्ट 1951 की धारा 127 ए तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।


       अपर कलेक्टर ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की अक्षरशः पालन करना आवश्यक है। विभिन्न प्रावधानों के पीछे आयोग की मंशा है कि निर्वाचन के दौरान प्रचार-प्रसार पर किया जाने वाला व्यय प्रत्याशी के खर्च में शामिल हो तथा आदर्श आचार संहिता की पालन हो। इसके लिए जरूरी है कि सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालक नियमों का पालन करें। प्रकाशक की पहचान की घोषणा उनके द्वारा हस्ताक्षरित एवं अन्य निर्देशों का पालन किए जाने पर ही कोई सामग्री मुद्रित की जा सकेगी। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो (आईएएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

ब्यूरो रिपोर्ट