नई दिल्ली में आयोजित हुई भाजपा कलस्टर प्रभारियों की बैठक, लोकसभा प्रभारी के रूप में विधायक अमर अग्रवाल हुए शामिल
बिलासपुर। नई दिल्ली में भाजपा के क्लस्टर प्रभारियो की ट्रेनिंग प्रोग्राम केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षा में आयोजित हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ से कलस्टर प्रभारी विधायक अमर अग्रवाल, विधायक अजय चंद्राकर और विधायक राजेश मूणत शामिल हुए। कार्यक्राम में शामिल होकर दिल्ली प्रवास से वापस लौटे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में लोकसभा के कलस्टर प्रभारियों की बैठक हुई, जिसमे कई फैसले लिए गए हैं। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष एवं अन्य पदाधिकारियो का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विधायक अमर अग्रवाल ने बताया क्लस्टर प्रशिक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार 400 पार का लक्ष्य रखा गया है। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता की नैतिक जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दिनोदिन तरक्की कर रहा है, नरेंद्र मोदी ने सामाजिक न्याय हो या आर्थिक क्षेत्र या लोक कल्याणकारी कार्यक्रम आम जनता की सुविधाओं के हितों के अनुकूल सुशासन के मायनो में खरा उतरने का सजग एवम जागरूक प्रयास किया है।उन्होंने बताया क्लस्टर प्रभारी के प्रशिक्षण में माननीय गृह मंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में प्राप्त प्रदेश के अनुसार समस्त अनुषांगिक संगठनों का सहयोग लेते हुए अतिशीघ्र छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए संगठनात्मक रणनीति बनाकर भूमिकाएं बूथ स्तर तक तय कर दी जाएगी। संगठन के विस्तार की दृष्टि से दूसरे राजनीतिक दलों से आने वालों को भी पार्टी में पूरा महत्व दिया जाएगा। लोकसभा के चुनावी समर में राजीनीतिक के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों में सक्रिय लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए मिशन मोड़ में कमरबद्ध प्रयास करने होंगे ताकि छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटो पर जीत की सौगात बीजेपी मिल सके। मालूम हो छत्तीसगढ़ में महासमुंद, कांकेर और बस्तर लोकसभा के लिए अजय चंद्राकर रायपुर ,दुर्ग राजनांदगांव, जांजगीर- चाम्पा के लिए राजेश मूणत को क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है। अमर अग्रवाल बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़,सरगुजा लोकसभा के लिए क्लस्टर प्रभारी बनाए गये है।
ब्यूरो रिपोर्ट