*रेत घाट में हुए तीन बच्चियों की मौत को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा*,मासूमों की जान की कीमत पर अवैध व्यापार चला रही सरकार
बिलासपुर। पिछले दिनों सेंदरी के अवैध रेत घाट में हुए तीन मासूम बच्चियों के दर्दनाक मौत को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी अवैध दुकानदारी बन्द करने की नसीहत तक दे डाली। रेत घाट में अवैध खुदाई के वजह से हुई इस निर्मम घटना में दिवंगत बच्चियों के परिजनों को सांत्वना देने भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के साथ सेंदरी पहुंचे सांसद प्रदेशाध्यक्ष श्री साव ने इस दुर्घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूर्णतया अमानवीय कृत्य है। पूरे प्रदेश में सरकारी संरक्षण में अवैध रेत का व्यवसाय चल रहा है जिसके नायक प्रदेश के मुखिया स्वयं भूपेश बघेल जी है उनकी शह पर ही यह अवैध धंधा फल फूल रही है सत्ता पक्ष से जुड़े लोग ही इस अवैध उत्खनन के सरगना है जिन्हे मासूमों की जान से कोई गुरेज नहीं। पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए श्री साव ने हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन देते हुए परिजनों को न्याय दिलाने की बात कही। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सांसद अरूण साव से रेल घाट में हो रहे अवैध उत्खनन पर रोक लगाने एवं दोषियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की।
ब्यूरो रिपोर्ट