*BJYM करेगा लोक सेवा आयोग कार्यलय का घेराव*

*BJYM करेगा लोक सेवा आयोग कार्यलय का घेराव*

रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने  लोक सेवा आयोग की हाल ही घोषित चयन सूची को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कल 18 मई को भाजयुमो लोक सेवा आयोग के दफ्तर का घेराव करेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इस दौरान प्रदेश में हाल ही घोषित लोक सेवा आयोग की चयन सूची को लेकर भी प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।  साव ने कहा कि पीएससी की घोषित चयन सूची को लेकर प्रदेश के युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। पीएससी की चयन सूची को देखकर यह साफ हो गया है कि यह छत्तीसगढ़ की युवा प्रतिभाओं के साथ सीधी-सीधी धोखाधड़ी है, छल है, अन्याय है। साव ने कहा कि रात-दिन पुरुषार्थ करने वाले प्रदेश के युवा अपने उज्ज्वल भविष्य की रचना कर जीवन को संवारने के लिए परिश्रम करते हैं, उन्हें प्रदेश सरकार ने ठेंगा दिखाने का काम किया है। प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति के साथ जो छल किया है, वह बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है। साव ने कहा कि इसे लेकर भाजयुमो 18 मई को लोक सेवा आयोग का घेराव करेगा और युवाओं के साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा। श्री साव ने कहा कि चयन सूची को देखकर युवाओं में जिस प्रकार से आक्रोश पनपा है, जिस प्रकार से लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर परीक्षार्थी युवाओं ने शंका व्यक्त की है, प्रदेश सरकार उस पर जवाब दे। आरोप के जवाब में आरोप लगाना ठीक नहीं है।

ब्यूरो रिपोर्ट