ब्रेकिंग: आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कुछ दिनों पहले ही बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में हुए थे शामिल

ब्रेकिंग: आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कुछ दिनों पहले ही बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में हुए थे शामिल

रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही नंदकुमार साय भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने सरकार में उन्हें सीएसआईसीडी का चेयरमैन बनाया था।लेकिन अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद आज उन्होंने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है।
*भाजपा में रहे कई महत्वपूर्ण पदों पर
नन्दकुमार साय बीजेपी में विधायक, राज्य सभा सांसद,सहित बीजेपी के केन्द्रीय बोर्ड में अहम पदों पर रहे है, जोगी शासनकाल में साय नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। साय के भाजपा छोड़ने पर पार्टी के नेताओ ने भी कहा था कि बीजेपी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। बीते दिनों ही प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से नन्द कुमार की मुलाकात हुई थी और नए मुख्यमंत्री से मिलकर बधाई दी थी तब उनसे पूछे जाने पर औपचारिक मुलाकात बताया था।अब एक बार फिर से उन्होंने कांग्रेस छोड़ दिया है तो हो सकता है आगे भाजपा में वे शामिल हो जाए।


ब्यूरो रिपोर्ट