मिडिया में पार्टी विरोधी बयान बाजी को लेकर अब पीसीसी महामंत्री को कारण बताओं नोटिस जारी

मिडिया में पार्टी विरोधी बयान बाजी को लेकर अब पीसीसी महामंत्री को कारण बताओं नोटिस जारी

रायपुर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में  विरोधी बयान बाजी जारी है। लगातार नेताओं की बयानबाजी के कारण कार्रवाई,और कारण बताओ नोटिस जारी की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला को अब पार्टी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है।प्रभारी महामंत्री संगठन मलकीत सिंह गैदू ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि 2023के परिणाम समीक्षा के संदर्भ में आपके द्वारा प्रस्तुत

पत्र सार्वजनिक रूप से मीडिया, सोशल मीडिया में प्रसारित करने से पार्टी संगठन की छवि धूमिल हुई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब तलब किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट