*आत्मानंद स्कूल में प्रवेश के लिए लॉटरी 25 को*
बिलासपुर। जिले के मस्तूरी विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पचपेड़ी में कक्षा पहली से बारहवीं तक के रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु 25 मई तक आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों के आवश्यक परीक्षण के बाद पात्रता सूची के अनुसार 25 मई को सवेरे 10.30 बजे लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों का चयन किया जाएगा। प्राचार्य सी.के. राठौर ने बताया कि लॉटरी प्रक्रिया नोडल अधिकारी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, विद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ, जनप्रतिनिधियों एवं पालकों की उपस्थिति में नियमानुसार किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट