स्पेशल ट्रेन से अयोध्या दर्शन कराएगी भाजपा 18 फरवरी को निकलेगी भक्तों की टोली

स्पेशल ट्रेन से अयोध्या दर्शन कराएगी भाजपा 18 फरवरी को निकलेगी भक्तों की टोली

बिलासपुर। रामलला दर्शन 18 फरवरी को अयोध्या जायेगी भक्तों की टोलीअयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला मूर्ति की स्थापना होने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर से कुछ चुने हुए श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन के लिए योजना बना रही है इस तारतम्य में आज बिलासपुर जिला भाजपा कार्यालय में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमे उस्पथित

पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने बताया की लम्बे संघर्ष और सैकड़ों वर्ष की प्रतीक्षा पश्चात अयोध्या में राम लला विराजित हुए हैं 22 जनवरी को पूरे देश में उत्सव मनाया गया छत्तीसगढ़ भी इसमें पीछे नहीं रहा माता कौशल्या की मायके और श्रीराम को भांचा मानने वाले इस राज्य में भी जगह जगह उत्सव का माहौल रहा पूरे प्रदेश भर के लोगो ने अपने अपने ढंग से खुशियां मनाई और इस खुशी को दूना करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी देश भर से श्रद्धालुओं का जत्था लेकर अयोध्या दर्शन कराने की योजना बनाई है इस तारतम्य में बिलासपुर संभाग में 18 फरवरी को दिन रविवार की संध्या 3.00 बजे एक स्पेशल ट्रेन से संभाग के सभी विधानसभाओं से कुछ चुने हुए आस्थावान लोगो को अयोध्या रवाना किया जाएगा जो की 19 फरवरी की सुबह अयोध्या पहुचेगी 20 बोगियों से युक्त इस विशेष ट्रेन में विधानसभा वार बोगियों का आबंटन किया गया है प्रत्येक विधानसभा को एक एक बोगी दिया गया है

जिसमे 72 श्रद्धालु बैठकर अयोध्या जायेंगे प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र  सवन्नी ने प्रस्तावना भाषण रखते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यक्रताओं ने उल्लेखनीय कार्य किया उनके परिश्रम के परिणीति स्वरूप आज प्रदेश में भाजपा की सरकार बन सकी है हमने 46% वोट शेयर के साथ 54 सीटे हासिल की जिसके लिए आपकी जितनी भी सराहना की जाए कम है आने वाले लोकसभा चुनाव में हमे 51% प्रतिशत वोट शेयर के साथ 450 से भी अधिक सीटों के लक्ष्य पर काम करना है बैठक को श्रीराम जन्मभूमि दर्शन यात्रा के सह संयोजक डा लिलत मखीजा और डा वीरेंद्र श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया इस अवसर पर डा कृष्णमूर्ति बांधी जिला महामंत्री मोहित जायसवाल गुलशन ऋषि चंद्रप्रकाश सूर्या सहित विभिन्न जिले के जिलाध्यक्ष , मण्डल अध्यक्ष संयोजक सह संयोजक उपस्थित थे ।

ब्यूरो रिपोर्ट