बूथ चलो अभियान के तहत बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में बूथ  प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग हीरा यादव ने समीक्षा बैठक की

बूथ चलो अभियान के तहत  बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में बूथ  प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग हीरा यादव ने  समीक्षा बैठक की

बूथ चलो अभियान के तहत निरीक्षण और समीक्षा बैठकों की कड़ी में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरकंडा 3 में बूथ  प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग हीरा यादव ने वार्ड क्रमांक 54 भक्त माता कर्मा नगर चिंगराजपारा बूथ क्रमांक 184 के बूथ अध्यक्ष एवं सदस्य गणों की समीक्षा बैठक कर चुनाव जितने की रणनीतियों पर चर्चा की गई हीरा यादव ने कहा बूथ कमेटियों का परीक्षण करते हुए भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक घर-घर पहुंचाना तथा आगामी विधानसभा चुनाव में कमर कसकर तैयार रहने की नसीहत दी बूथ कार्यकर्ता ही पार्टी के सच्चे सिपाही है वही चुनाव जिताने का काम करते है  और केंद्र सरकार की विफलता योजनाओं को भी पहुंचाना है वही वार्ड पार्षद रामकुमार साहू ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव जीतने का भरोसा दिलाया इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा कमल कश्यप शेर सिंह कश्यप राम किशन साहू अनिल यादव पिंटू वर्मा रितु देवांगन ज्योति यादव मनीषा जसवाल अमित यादव विकास यादव राकेश देवांगन दुर्गा साहू विनोद दास किरण पटेल फिरोज मेहरा सरोजिनी वस्त्रकार वार्ड के कांग्रेस के कार्यकर्ता बैठक में सम्मिलित हुए।