*थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में जन चौपाल का किया गया आयोजन,लोगो की समस्याओं को मौके पर किया गया निराकरण*

*थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में जन चौपाल का किया गया आयोजन,लोगो की समस्याओं को मौके पर किया गया निराकरण*

बिलासपुर ।बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जन चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओ से रूबरू होने तथा उनका तत्काल निराकरण करने निर्देश दिए गए। जिसके पालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  राजेन्द्र जायसवाल,नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार की उपस्थिति में आज  निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य थाना सिटी कोतवाली एवं टीम द्वारा उदई चौक कतियापारा बिलासपुर में सूर्या पुष्पा फाउंडेशन के सहयोग से पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में महिला, पुरूष एवं बच्चे उपस्थित हुए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार द्वारा जन चौपाल में आए लोगो को निजात जागरूकता अभियान एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, महिला संबंधी अपराधो,साईबर अपराध, गुड टच, बेड टच, तथा डायल-112 के संबंध में लोगो को जानकारी दी गई। जन चौपाल में लोगो की समस्याओ को सुना गया। क्षेत्रिय लोगो द्वारा पेट्रोलिंग गस्त बढाने की मांग की गई एवं वर्तमान में पुलिस पर भरोसा जताते हुए पुलिस द्वारा चलाए गए निजात अभियान एवं जन चौपाल की सराहना की गई।जन प्रतिनिधियो द्वारा जन चौपाल में अपने अपने क्षेत्र की समस्याओ के संबंध में चर्चा की गई जिसका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार द्वारा तत्काल निराकरण किया गया।जन चौपाल में वार्ड पार्षद श्रीमती प्रिंयका यादव, एल्डरमेन अखिलेश गुप्ता, सुबोध केसरी, अरविंद शुक्ला, बल्लू हिरवानी, बबलू पमनानी, डॉ. रमेश वेष्णव, गौरव शुक्ला, टिकेश्वर साव, सुदेश दुबे, काजू महराज तथा जन प्रतिनिधी तथा काफी संख्या में महिला पुरूष एवं बच्चे एवं थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम उपस्थित रहे। जन चौपाल कार्यक्रम में सूर्या पुष्पा फाउंडेशन एवं टीम का सहयोग रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट