*खरगहना में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन*

*खरगहना में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन*


बिलासपुर।-पुस्तक पढ़कर ही मनुष्य महान बनता है। पुस्तक सभी मनुष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बच्चों के जीवन को संवारने में पुस्तक की भूमिका अहम होती हैं। पुस्तक विद्यार्थी के साथ हर समय एक दोस्त की तरह रहती है। किताब ही ज्ञान का खजाना है। किताब से व्यक्ति जीवन भर सीख सकता है। इसलिए पुस्तक का सम्मान करें। उक्त बातें जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मीनू सुमन्त यादव ने संकुल केंद्र खरगहना में वर्ष 2023-24 संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन के दौरान कही
कार्यक्रम में अतिथि कांगेस नेता आशीष सिंह, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मीनू सुमन्त यादव सरपंच तुलसी राम ओट्टी, पूर्व जनपद सदस्य राधे लाल ध्रुव उपस्थित रहे। पूजा अर्चना पश्चात कक्षा की छात्रा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। शाला प्रवेश उत्सव के सम्बंध में पालकों को मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर सुनाया गया।


कक्षा पहली में नव प्रवेशी बच्चो का अतिथियों द्वारा गुलाल लगाकर स्वागत किया गया एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराकर प्रत्येक विद्यार्थियों को गणवेश व पाठ्यपुस्तक प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया। प्रवेशोत्सव में पुस्तक पाकर बच्चे खुश हुए।


कार्यक्रम में इरशाद भाई, उपसरपंच बद्री मेश्राम, अरुण सराफ, हेमंत यादव, राजू साहू, गोविन्द यादव, प्राचार्य मंजू एक्का, संगीता कोसरिया, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्यक भास्कर, मंच संचालन सुरेश यादव एवं हरप्रसाद आदि उपस्थित रहे।