*शादी का झांसा देकर किया रेप, आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*शादी का झांसा देकर किया रेप, आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार*

बिलासपुर ।शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को  बिलासपुर पुलिस 24 घण्टों के  अंदर किया गिरफ्तार।पीड़िता ने दिनांक 02.01.2025 को कोतवाली थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि,आरोपी उमेश कुमार यादव के द्वारा उसे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। पीड़िता द्वारा जब  शादी करने की बात बोलने पर टाल मटोल करता था। शादी के लिए दबाव डालने पर आरोपी द्वारा शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली में अप.क्र. - 02/ 2025 आरोपी उमेश कुमार यादव के विरुद्ध धारा - 64 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में टिम बनाकर आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी उमेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट