अवैध रूप से देशी शराब बेचते युवक गिरफ्तार 45 पाव देशी शराब जप्त

अवैध रूप से देशी शराब बेचते युवक गिरफ्तार 45 पाव देशी शराब जप्त

 

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस को सूचना मिला कि एक व्यक्ति चाटीडीह सब्जी मंडी मछली दुकान के पास एक सफेद रंग की बोरी में देशी शराब बिक्री करने के लिए खड़ा है की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो टिम को आता देखकर व्यक्ति भागने लगा ,जिसे पुलिस टिम ने दौड़ाकर पकड़ा, पुछताछ करने पर  आरोपी ने अपना नाम द्वारिका श्रीवास निवासी ईरानी चौक सरकंडा बताया जिसके पास रखे बोरी को चेक करने पर उसमें 45 नग देशी शराब मिला जिसे पुलिस टिम ने जप्त किया आरोपी के विरुद्ध 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गई,आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट