*लंबे अरसे के बाद फिर से शुरू होगा मल्हार महोत्सव,कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक*

बिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी रजनेश सिंह ने आज मल्हार महोत्सव के संबंध में बैठक ली। यह बैठक नगर पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। 06 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद फिर से मल्हार महोत्सव होगा। आखिरी बार वर्ष 2018 में यह महोत्सव हुआ था।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी कैवर्त, सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, एडीएम शिव कुमार बनर्जी, समिति के सदस्य, पार्षद, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समिति के सदस्यों से महोत्सव के स्वरूप को लेकर चर्चा की। उन्होंने एसडीएम को स्थानीय स्तर पर बैठक कर विस्तार से महोत्सव की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू की मांग पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा मल्हार महोत्सव फिर से शुरू करने की घोषणा की गई थी।
ब्यूरो रिपोर्ट