होटल सेंट्रल प्वाइंट में जुआ खेलते 7 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

होटल सेंट्रल प्वाइंट में जुआ खेलते 7 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बिलासपुर। तारबाहर थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि होटल सेंट्रल प्वाइंट में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।जानकारी पर पुलिस द्धारा टीम बनाकर थाना तारबहार क्षेत्र के होटल सेंट्रल प्वाइंट में जुआ खेलते पाये जाने पर जुआडियों पर तारबहार पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया l कार्यवाही के दौरान फड़ में जुआ खेलते कुल 07 जुआडियों को तारबाहर पुलिस ने गिरफ़्तार किया

पकड़े गए जुआरी
01. कमल कुमार पिता राजपाल उम्र 50 वर्ष निवासी  करबला रोड थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर l 02- दीपक जैन सुतारिया पिता बी डी जैन उम्र 57वर्ष निवासी टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर, 03- तरुण कुमार पिता स्वर्गीय बलदेव उम्र 48 वर्ष निवासी विद्यानगर थाना तारबहार बिलासपुर,04 - सतीश सलूजा पिता आर सलूजा उम्र 51 वर्ष निवासी दयालबंद थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर,05 - विशाल जीवनी पिता नंदलाल जीवनी  उम्र 31 वर्ष निवासी बिनोवा नगर थाना  तारबाहर बिलासपुर, 06. अनूप मेघानी पिता एम मेघानी उम्र 55 वर्ष निवासी बिनोवा नगर थाना तार बहार बिलासपुर , 07. दिलीप बेलानी पिता बि एम बेलानी उम्र 49 वर्ष निवासी तारबाहर बिलासपुर छ.ग. को रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर आरोपियों से जुमला रकम 63,100 रूपये एवं एक फर्ड 52 पत्ती तास जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट