*शराब दुकान बंद: छत्तीसगढ़ में इस दिन सभी शराब दुकानें बंद रहेंगे, आदेश जारी*

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होली पर्व को लेकर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। आबकारी विभाग से जारी आदेश के अनुसार होली पर्व पर 14 मार्च ( होली खेलने के दिन) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान संचालित समस्त देसी मदिरा दुकान, विदेशी मदिरा दुकान, संलग्न अहाता एफ एल, 8, तथा मध्यभंडरण पूर्णता बंद रहेगा।
इस दिन मदिरा का विक्रय परिवहन एवं परोसना पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि गैर लाइसेंसी जिस जगह पर शराब की बिक्री या परोसने पर भी रोक रहेगी। निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें मदिरा का जप्तीकरण और दोषियों पर आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट