जिला प्रशासन ने ली डीजे संचालकों की बैठक, रात 10बजे से सुबह 6तक डीजे पूर्णतः प्रतिबंध नगर निगम, तथा एसडीएम कार्यालय में करवाना होगा पंजीयन , शिकायत पर होगी कार्रवाई
बिलासपुर। गणेश विसर्जन पर बज रहे कानफोडू डीजे को लेकर हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम हरकत में आई।अतिरिक्त कलेक्टर आरए कुरुवंशी ने आज सभी डीजे संचालकों की आवश्यक बैठक बुलाकर निम्न बिंदुओं पर सख्त निर्देश दिए हैं।सभी डीजे संचालकों को सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के मापदंडों एवं गाइडलाइन के आधार पर पालन करने आदेश दिया है।हालांकि हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद भी जिला प्रशासन और पुलिस की टीम शहर में बज रहे कानफोडू डीजे को रोकने और साउंड सिस्टम के शोर से हो रहे लोगों की परेशानियों को रोकने में असफल रहा है।मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद हाईकोर्ट ने स्वत:संज्ञान लिया और प्रदेश के मुख्य सचिव सहित जिला प्रशासन को जवाब देही ठहराया है।कृष्ण जन्माष्टमी से शुरू हुए पर्व गणेश चतुर्थी,नवरात्रि,दशहरा और दिवाली,तक चलता है। जिसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक लेकर हर बार निर्णय लिया जाता है। प्रशासन द्वारा गाइड लाइन जारी की जाती है। इसके पहले भी हमने खबर प्रकाशित कर बताया था कि यह गाइडलाइन सिर्फ कागजों तक सीमित रह जाती है। कानफोड़ू डीजे और ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होने से हजारों की संख्या में शहर में गाड़ियां जाम में फसती है। जिससे आम जनों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। स्कूल वैन से लेकर एंबुलेंस जैसी जरूरी वाहने भी इन भीड़ में फंस जाती है। कानफोडू डीजे से बुजुर्गों,बच्चों व मरीज को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है।अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन द्वारा डीजे संचालकों की बैठक लेकर दिए गए निर्देशों का कितनी कड़ाई से पालन होगा।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी बिलासपुर आर.ए. कुरुवंशी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभा मंथन कक्षा में 11:00 बजे सभी डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई और विभिन्न मुद्दों पर निर्देशित किया गया। बैठक में नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल, बिलासपुर एसडीएम सुभाष राज,सहित अन्य अधिकारीगण एवं डीजे संचालक मौजूद रहे
देखिये अतिरिक्त कलेक्टर द्वार जारी डीजे संचालकों को निर्देश-