*सुशासन तिहार: कंतेली क्लस्टर अंतर्गत 03 हजार से अधिक आवेदन निराकृत* *01 हजार से अधिक हितग्रहियों का आवास प्लस 2.0 में जोड़ा गया नाम

मुंगेली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार का तीसरा चरण जारी है, जो 31 मई तक चलेगा। इसके अंतर्गत जिले में ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों का क्लस्टर बनाकर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम कंतेली में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य रजनी मानिक सोनवानी एवं उमाशंकर साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और लोगों को योजनाओं की जानकारी देने व पात्र लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
विधायक मोहले ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिलना चाहिए। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं होना चाहिए, सही मायने में यही सुशासन है। उन्होंने अधिकारियों को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। वहां आमजनों को भी योजनाओं का लाभ उठाने प्रोत्साहित किया। अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने बताया कि कंतेली क्लस्टर अंतर्गत 14 ग्राम पंचायतों से कुल 03 हजार 967 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 03 हजार 958 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण किया जा चुका है। मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल ने बताया कि आज के शिविर में आमलोगों द्वारा विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित नए आवेदन भी प्राप्त हुए हैं, इनका भी गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाएगा।
इस दौरान विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया, इनमें पीएम आवास योजनांतर्गत 01 हजार से अधिक लोगों का सर्वे कर आवास प्लस 2.0 में नाम जोड़ा गया है। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 251 नए शौचालय स्वीकृत किए गए हैं। 97 हैण्डपम्पों में सुधार कार्य किया गया है। क्रेडा विभाग द्वारा 09 सोलर स्ट्रीट लाइट प्रदान किया गया। इसी तरह पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत 02 नया पंजीयन, 07 पशु शेड व 03 बकरी शेड की स्वीकृति के साथ ही 07 नवीन जॉब कार्ड, 38 को पेंशन स्वीकृति पत्र, 10 को डी.एम.एफ. व पीएम किसान सम्मान निधि, 05 को श्रम कार्ड, 10 कृषकों को केसीसी के तहत 04 लाख 45 हजार का चेक, 05 को सी.आई.एफ. व आर.एफ. का डेमो चेक तथा 05 स्व सहायता समूहों को लखपति दीदी प्रमाण पत्र, 05 को पौधा, 04 को आयुष्मान वय वंदना कार्ड, नोनी सुरक्षा योजना अंतर्गत 05 को बॉण्ड पेपर, 09 को किसान-किताब, बी वन, खसरा, नक्शा संशोधन एवं ऋण पुस्तिका और 24 हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड प्रदान किया गया और 05 राशनकार्डों में नाम जोड़ने व काटने का निराकरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या मंे लोग मौजूद रहे।