सचिव निलंबित ! कलेक्टर के निरीक्षण में मिली लापरवाही*

सचिव निलंबित !  कलेक्टर के निरीक्षण में मिली लापरवाही*

मुंगेली।  लोरमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दरवाजा में पदस्थ सचिव होरीलाल साहू को कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर  कुन्दन कुमार के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय द्वारा की गई। साथ ही सचिव के विरुद्ध विभागीय जांच भी प्रारंभ की गई है।
        प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दरवाजा में आयुष्मान भारत महाभियान के अंतर्गत पंचायत भवन में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य चल रहा था। इस दौरान कलेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें पंचायत भवन की साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं की कमी पाई गई। भवन के चारों ओर गंदगी फैली हुई थी। कलेक्टर ने इस लापरवाही को अत्यंत गंभीर मानते हुए पंचायत सचिव के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और सचिवों को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। जिला पंचायत सीईओ द्वारा जारी आदेश में सचिव होरीलाल साहू का मुख्यालय निलंबन अवधि के दौरान जनपद पंचायत लोरमी निर्धारित किया गया है। नियमों के तहत उन्हें इस अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट