धान खरीदी प्रभारी एवं कंप्यूटर आपरेटर के खिलाफ़ FIR दर्ज, 39 लाख रूपए से अधिक की धोखाधड़ी पर हुई कार्रवाई

धान खरीदी प्रभारी एवं कंप्यूटर आपरेटर के खिलाफ़ FIR दर्ज, 39 लाख रूपए से अधिक की धोखाधड़ी पर हुई कार्रवाई

मुंगेली । कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा समिति में रखे धान में अनियमितता को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई है। विकासखण्ड लोरमी के ग्राम अखरार के सेवा सहकारी समिति में 39 लाख रूपये से अधिक की धोखाधड़ी एवं गबन के मामले पर धान खरीदी प्रभारी  दिलीप जायसवाल और कम्प्यूटर ऑपरेटर  राजेन्द्र जायसवाल के विरूद्ध थाना चिल्फी में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया है। बता दें कि कलेक्टर ने समितियों से शेष बचे धान का शीघ्र उठाव करने और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।   

    एसडीएम लोरमी गिरधारी लाल यादव ने बताया कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित अखरार में भौतिक सत्यापन के दौरान कुल 1268.10 क्विंटल धान की कमी पाई गई, जिसकी कुल राशि 39 लाख 31 हजार 110 रूपये है। वहीं सहायक आयुक्त सहकारिता हितेश श्रीवास ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले में धान उठाव के लिए विभागीय टीम लगी हुई हैं। उसी क्रम में अखरार खरीदी केंद्र की शिकायत मिलने पर सहकारिता विस्तार अधिकारी एन. के. कश्यप एवं पर्यवेक्षक विजय कुमार रात्रे द्वारा मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन व जांच किया गया, जिसमें अनियमितता की शिकायत सही पाई गई और लगभग 1268.10 क्विंटल धान की अनियमितता के लिए खरीदी प्रभारी और ऑपरेटर को दोषी पाया गया, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराने हेतु आदेश जारी किया गया। शाखा प्रबंधक डिंडौरी  गौकरण सिंह चतुर्वेदी के लिखित आवेदन पर धान खरीदी प्रभारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरूद्ध धोखाधड़ी एवं गबन करने के संबंध में थाना चिल्फी में अपराध पंजीबद्ध कराया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट