संविधान दिवस पर बालिकाओं ने सीखा आत्म रक्षा के गुर

संविधान दिवस पर बालिकाओं ने सीखा आत्म रक्षा के गुर

पथरिया -
         26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर जन सेवा समिति पथरिया द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क सेल्फ डिफेन्स कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमे बिलासपुर एवं मुंगेली से प्रशिक्षकों द्वारा नगर की बालिकाओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाये गए। साथ ही उन्हें गुड टच बेड टच के बारे मे भी बताया गया। 
        रविवार के दिन नगर के खेल मैदान मे 2 घंटे चले सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण मे स्कूली छात्राओं समेत नगर की नन्ही बालिकाओं ने उत्साहित होकर भाग लिया। कार्यक्रम मे आये अतिथिओ द्वारा बाबा भीमराव अम्बेडकर एवं माता सरस्वती की छायाचित्र मे माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्यअतिथि के रूप मे उपस्थित नगर के पार्षद दीपक साहू ने संविधान दिवस की शुभकामनायें देते हुए बाबा साहब द्वारा रचित संविधान मे नारी के अधिकारों और सामाज मे नारी के महत्वो पर प्रकाश डाला और कहा कि आत्म रक्षा के लिए सबसे पहले आत्मविश्वास की आवश्यकता होती हैँ। पहले खुद पर भरोशा करना ज़रूरी हैँ उसके बाद ही आप खुद की रक्षा करने मे सफल हो सकते हैँ। अतिथि के रूप मे उपस्थित समाज सेवी जितेन्द्र राजपूत ने अपने उद्बोधन मे कहा कि वर्तमान समय मे स्वयं की रक्षा के लिए हम क्या उपाय कर सकते है यह सिखने के लिए ऐसे प्रशिक्षण आवश्यक हैँ।  संस्था प्रमुख योगानंद साहू ने उपस्थित लोगो से कार्यक्रम के उद्देश्य और इसके महत्त्व साझा करते हुए भविष्य मे और बड़े आयोजन कराने की बात कही।
कार्यक्रम मे नगर के युवा अजय यादव एवं सोहन साहू के द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सीखने में अपना योगदान दिया ।


ग्रीन बेल्ट,यलो बेल्ट होल्डर ने दिया प्रशिक्षण -
          एकदिवसीय सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा बालिकाओं कोआत्म रक्षा के गुर सिखाये गए। जिसमे बिलासपुर से कराटे सीनियर ग्रीन बेल्ट होल्डर दिव्या यादव एवं ताय क्वान्डो यलो बेल्ट होल्डर प्रगती साहू ने क्रमशः बालिकाओं को अपर पंच, ओवर पंच, साइड कीक फ्रंट, कीक बेक थ्रो, पीकॉक पंच, टाइगर पंच, ब्लॉकेज एंड मोमेंट,राइट फॉरवर्ड के गुर सिखाएं। साथ ही उपस्थित विशेषकर नन्ही बालिकाओं को गुड टच बेड टच के बारे मे जानकारी दी।
इस अवसर पर गायत्री ध्रुव,  दीपांशी केशरवानी, पूजा यादव, रेणुका जायसवाल, श्रुति यादव, सुनीता ध्रुव समेत नगर की बालिकाएं बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गायत्री ध्रुव,  दीपांशी केशरवानी, पूजा यादव, रेणुका जायसवाल, श्रुति यादव, सुनीता ध्रुव  साक्षी यादव, विनीता राधिका, पूर्वा, किरण राजपूत, पायल पटेल, मनोरम, आयुषी आराध्या, साक्षी, भूमिका,शालु, प्रियांशी, पवनी, प्रांजलि खुटे, और जन सेवा सोसयटी के समस्त सदस्य समेत नगर की बालिकाएं बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।