समन्वयक संघ की मांगों पर गंभीरता से होगा विचार : बृजमोहन अग्रवाल

समन्वयक संघ की मांगों पर गंभीरता से होगा विचार : बृजमोहन अग्रवाल

पथरिया - छ. ग. प्रदेश संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष पूर्णानंद मिश्रा,उपाध्यक्ष रामचंद्र सोनवंशी,महासचिव मोहन लहरी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल जी के संरक्षण में स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय बृजमोहन अग्रवाल से निज निवास मौलश्री विहार रायपुर में उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी।इस अवसर पर माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री ने समन्वयकों को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया,मंत्री जी के इस सहजता से समन्वयकों का प्रतिनिधिमंडल उत्साहित नजर आया,साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने  संकुल समन्वयकों के शिक्षा के प्रति कर्तव्यनिष्ठता और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सम्पर्ण से शिक्षा मंत्री को अवगत कराया। संगठन ने अपनी मांगों में प्रमुखता से गैर शिक्षकीय कार्यो से मुक्ति सहित मूल शाला में तीन कालखंड अध्यापन की अनिवार्यता को प्रमुखता से रखा और  कहा कि संकुल समन्वयकों के अकादमिक समर्थक का मूल उद्देश्य इससे प्राप्त नहीं हो पा रहा है,शिक्षा मंत्री को बताया कि समन्वयक से केवल अकादमिक सहयोग लेने से शिक्षा के स्तर पर अमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा। संगठन के मांग पत्र पर हुए चर्चा में शिक्षा मंत्री ने कहा कि संकुल समन्वयकों की मांगों पर विचार कर जल्द आदेश जारी किया जाएगा।छ. ग. प्रदेश संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय शिक्षा मंत्री के साथ साथ श्री पुरन्दर मिश्रा विधायक - नगर उत्तर रायपुर से जगन्नाथ मंदिर शंकर नगर कार्यालय में भेंट कर ज्ञापन सौंपा।श्री मिश्रा ने शीघ्र ही इस पर विभाग को पत्र लिखने का आश्वासन दिया ,डॉक्टर संपत अग्रवाल विधायक बसना से वीआईपी रोड राम मंदिर स्थित कार्यालय में भेंट कर ज्ञापन सौंपा।छ. ग. प्रदेश संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पूर्णानंद मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा संचालक-लोक शिक्षण संचालनालय,मंत्रालय रायपुर,श्री संजीव कुमार झा,प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा ,पेंशन बाड़ा रायपुर,डॉक्टर एम सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा पेंशन बाड़ा रायपुर से भेंट कर समन्वयको की समस्याओं से अवगत कराया व सभी मांगो को मजबूती से रखा।माननीय मंत्री विधायक व अधिकारियों से भेंट करने वाले प्रतिनिधि मंडल में पूर्णानंद मिश्रा प्रांताध्यक्ष, रामचंद्र सोनवंशी उपाध्यक्ष, मोहन लहरी प्रांतीय महासचिव,शैलेश कुमार दुबे प्रदेश सहसचिव, निधिलता जायसवाल जिलाध्यक्ष जांजगीर चाम्पा सहित अन्य समन्वयक प्रतिनिधि शामिल थे।