पेचकस से युवक पर प्राणघात हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

पेचकस से युवक पर प्राणघात हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

पथरिया । मामला  थाना अंतर्गत क्षेत्र का है जहाँ एक युवक पर  नुकिली हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। जिससे लड़का खून से लतपत हो गया है जिसकी रिपोर्ट युवक के पिता ने थाने मे दर्ज कराई।

पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार घटना दिन शुक्रवार 12 बजे ग्राम परसदा का है जहाँ घायल युवक पुरुसोत्तम राजपूत पिता सत्यनारायण ग्राम परसदा जो कुछ काम करने अपने खेत जा रहा था तभी गाँव के मजहा तालाब के पास गाँव के ही युवक आरोपी चेतन राजपूत पिता श्यामसुंदर राजपूत द्वारा पुरानी रंजिस बाते को लेकर घायल युवक को गाली गलौच करते अपने साथ मे रखे नुकिले पेचकस से पुरुसोत्तम पर ताबड़तोड़ सिर एंव चेहरे पर हमला कर दिया जिसे युवक घायल हो गया । 
। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए पथरिया स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ लडके का इलाज किया गया। पुलिस आरोपी के ऊपर धारा 294,506,323,  के तहत अपराध दर्ज की गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट