*जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की समस्याएं, नियमानुसार निराकरण के दिए निर्देश

*जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की समस्याएं, नियमानुसार निराकरण के दिए निर्देश

मुंगेली, -कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल, अतिरिक्त कलेक्टर  निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय ने आमलोगों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी और नियमानुसार निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
    जनदर्शन में कुल 93 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें वार्ड क्रमांक 07 लोरमी के पूनाराम डड़सेना ने आवासीय पट्टा दिलाने, मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम रोहराखुर्द के पुसऊ दिवाकर ने पीएम आवास और व्यक्तिगत शौचालय योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बुचीपारा की धनमत बाई ने भूमिहीन मजदूर योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बैहाकापा के राजेश नवरंग ने वार्ड 10 में सीसी रोड निर्माण कराने, पथरिया विकासखण्ड के ग्राम पुछेली के रामखिलावन ने अपने पुस्तैनी जमीन का रिकार्ड दुरूस्त कराने, ग्राम रौनाकापा के भुवन साहू ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम मोतिमपुर के राजकुमार ने अपने स्वर्गीय पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  मेनका प्रधान, तीनों अनुविभागों के एसडीएम और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*शासकीय उचित मूल्य की दुकान की चाबी मिलने पर जताया आभार*

   मां कर्मा स्व सहायता समूह भठलीकला की महिलाओं द्वारा गत जनदर्शन में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु भवन की चाबी नहीं मिलने की शिकायत की गई थी। इस पर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जनपद पंचायत सीईओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। भवन की चाबी मिलने के बाद समूह की महिलाएं आज पुनः जनदर्शन में पहुंचकर प्रशासन द्वारा किए गए त्वरित पहल की सराहना की और शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।