*मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया गया स्वीप सेल का गठन

*मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया गया स्वीप सेल का गठन

मुंगेली । लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप सेल का गठन किया गया है। कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित कमाण्ड सेंटर में स्वीप सेल के नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने सभी अधिकारी अपने दायित्वों को गंभीरतापूर्वक करें। स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर  अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे