10 गौवंशों पर कुल्हाड़ी से हमला की खबर निकली अपवाह* लोरमी में एक गाय को चोंट पहुंचाने वाले अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध

मुंगेली - थाना लोरमी ग्राम झझपुरी के 10 गौवंशों पर कुल्हाड़ी से हमला की खबर निकली अपवाह दिनांक 26.04.2025 को प्रार्थी राजा राम साहू निवासी ग्राम झझपुरी थाना लोरमी उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी गाय चरने के लिये गांव के आस-पास खेत-खलिहान में गयी थी, जिसका पैर अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़ दिया गया, जिसका पता सार्वजनिक स्थल से ग्राम कोटवार के मुनादी के माध्यम से दिनांक 24.04.2025 को पता चला कि गांव में और भी अन्य व्यक्तियों से पूछने पर व गाय मालिकों के द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर ग्रामवासियों का कथन लेने उपरांत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दिनांक 28.04.2025 को थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 166/2025 धारा 325 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रार्थी एवं गांव के अन्य लोगों से पूछताछ करने पर बताया गया कि प्रार्थी राजाराम साहू के एक गाय को चोंट पहुंचाया गया है गांव के अन्य गौवंशो किसी प्रकार का चोंट नहीं पहुंचाया गया है। पूर्व में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाशित खबर भ्रामक एवं निराधार है। प्रकाशित खबर में सत्यता नहीं पाया गया। आम लोगों से अपील है कि इस तरह की भ्रामक खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं देवें एवं सोशल मीडिया में पोस्ट करने से बचें। थाना में पंजीबद्ध अपराध के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी जारी है।