जेईई मेंस मे उज्वल चंद्रा ने मारी बाजी

जेईई मेंस मे उज्वल चंद्रा ने मारी बाजी

पथरिया - आईआईटी और एनआईटी मे दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा ज्वाइट एंट्रेंस एग्जाम जेईई का रिजल्ट जारी हो चूका है। जिसमे
छात्र उज्वल  चंद्रा  निवासी हेमू  नगर बिलासपुर ने जेईई मेंस 2025 मे
फिजिक्स मे 98.7, मैथ्स मे 95.5 व केमिस्ट्री 94.6 अंक कुल  98.10  पर्सेंटाइल  प्राप्त किया है।छात्र उज्वल चंद्रा पथरिया थाना  मे पदस्थ थाना निरीक्षक रघुवीर सिंह चंद्रा व योगिता चंद्रा के पुत्र है।

उज्वल ने अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है. उनकी इस सफलता के बाद घर-परिवार और मोहल्ले में ख़ुशी की लहर है। उन्होंने बताया की एलेन कोचिंग बिलासपुर से पढ़ाई की है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके माता पिता एंव छोटे भाई रौनक चंद्रा , मामा लोचन, एंव फूफा नीलांबर   चंद्रा  बेहद गर्व महसूस कर रहें है।