राष्ट्रीय राजमार्ग पर आये दिन लूटपाट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

राष्ट्रीय  राजमार्ग पर आये दिन लूटपाट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

पथरिया - मुंगेली पुलिस अधीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल द्वारा लूटपाट करने वाले लोगो पर कार्यावही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर थाना सरगांव द्वारा नेशनल हाइवे मे लूटपाट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25.04.2024 को प्रार्थी मुमताज़ खान निवासी लछनपुर थाना लछनपुर जिला अंबिकापुर  (सरगुजा )के द्वारा थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई। 
जहाँ  पुलिस ने बताया की 24.04.2024 को बौलादाबाजार से भारत बेंज कम्पनी के ट्रक सीजी 15 डी ई 1085  मे सीमेंट भरकर रामानुगंज जाने के लिए निकला था। जहाँ नेशसनल हाइवे के बिच  रास्ते सरगांव मे बरमबाबा डाबा के पास नीद लगने पर सड़क किनारे गाड़ी खड़ा कर चालक सो गया था।


तभी अचानक रात्रि 3.45 बजे कुछ अज्ञात लोगो के द्वारा ट्रक के ऊपर केबिकन मे चढ़कर गाड़ी अंदर अ गए और चालक से हाथपाई करने लग गए साथ ही चालक से मारपीट करते हुए आरोपियों द्वारा अपने साथ रखे धारदार हथियार से चालक को जान से मरने की धमकी देते हुए ट्रक डाइवर के पास से नगदी 3000 रूपये लेकर आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले। जिस पर  थाना सरगांव द्वारा तत्काल अपराध दर्ज कर  आरोपियों की पतासाजी एंव तलाश कर घेराबंदी शुरू कर दी।  जिसमे पतासाजी के दौरान आरोपी जयप्रकाश प्रधान पिता स्व. लखन लाल उम्र 18 वर्ष निवासी करईपारा रतनपुर को पकड़कर थाना मे कड़ी से पूछताछ किया गया जहाँ उसके पास बिना नबर प्लेट गाड़ी पल्सर बाइक एंव 500 जप्त कर  न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया

। साथ ही आरोपी द्वारा बताये गए निशानदेहि अन्य आरोपी रोशन निर्मलकर पिता रामेश्वर उम्र 18 निवासी रतनपुर, संजू दुबे पिता अनुज दुबे उम्र  20 निवासी रतनपुर, अलोक देवागन पिता कृष्णा देवागन उम्र 18 रतनपुर, जिला बिलासपुर सभी को पकड़कर पूछताछ किया गया
। जिसमे सभी आरोपी द्वारा मिलकर उक्त रात्रि के दिन लूटपाट की घटित घटना को अंजाम देने की बात कही।
वही आरोपीयो के पास से कुछ नगदी रकम एंव नकली पिस्टल के साथ धारदार चाकू, चापर, जप्त किया गया

 पुलिस सभी आरोपियों के ऊपर धारा 395,397, भादवी 25 आम्स एक्ट के तहत कार्यावही की गई है।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमित गुप्ता, एएसआई अजय चौरसिया, लोकेश राजपूत  पुलिस रहे।