कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 3 घायल

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 3 घायल

पथरिया - थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन मंगलवार दोपहर 1:30 बजे  एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवारो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक  मे तीन लोग सवार दो युवती एंव एक युवक बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें पथरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।  जबकि कार ड्राइवर ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया।
लेकिन कार का बाइक से ठोकर लगने के कारण कार के गाड़ी का नंबर प्लेट टूट कर घटना स्थल पर ही घिर गया था जिसे पुलिस जप्त कर लाया थाना लाया गया। 

पुलिस ने बताया की   पथरिया तखतपुर रोड मे  ग्राम बरछा के आगे खपरी मोड़ नहर के पास मानदास बंजारे निवासी पेण्ड्री खुर्द पंडरिया, दुर्गा कोशले निवासी भाटापारा, प्रियंका पात्रे निवासी मोतिनपुर, तीनो बाइक पर सवार होकर  ग्राम मोतीनपुर से पंडरिया  जा रहे थे।
तभी खपरी मोड़ नहर के पास पथरिया की तरफ से जा रहे  तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 10 बि जे  6067 के चालक द्वारा   बाइक को कार से टक्कर मार दी।  ठोकर इतनी तेज थी बाइक मे सवार तीनो लोगो सड़क निचे जा गिरे। जिससे तीनो लोगो को अत्यधिक चोटे आई।
जिन्हे 108 गाड़ी की मदद से पथरिया सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद  दोनों युवती एंव युवक को बिलासपुर रिफर कर दिया गया।
पुलिस घटना मे जांच कर आगे की कार्यवाही कर रही है।