एक सप्ताह से गाँव मे बिजली सप्लाई बंद, स्कूली बच्चों को नहीं मिला रहा पिने का पानी

एक सप्ताह से गाँव मे बिजली सप्लाई बंद, स्कूली बच्चों को नहीं मिला रहा पिने का पानी

पथरिया - विकास खंड के ग्राम गोइंद्री  मे एक सप्ताह से आधे ग्राम मे विधुत की सप्लाई बंद है। जिससे ग्रामीणों मे भारी आक्रोश है। वही
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे लाइन न होने के कारण  छात्रों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । इसके चलते स्कूल के छात्रों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाँव के लोगो ने बताया कि एक सप्ताह से विधुत नहीं  के कारण   बच्चों को शाला मे पिने का पानी नहीं मिल रहा है। साथ ही
उपस्वास्थ केंद्र मे  लाईन बंद होने के कारण  मरीजों को भारी  असुविधा हो रही है। 
 इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से भी कर दी गई है। जिसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं मिला पा रहा है
उमस भरी गर्मी में पंखे की हवा के बिना छात्र छात्राओं को कक्षा में बैठना मुश्किल हो रहा है। बिना पंखे के गर्मी में कक्षा कक्ष में बैठने विद्यार्थियों की तबीयत खराब होने का भय बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि शीघ्र विद्यालय की विद्युत लाइन को सही नहीं किया गया तो विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
सुचना देने वालों मे राजकुमार, प्रशांतब, सुरेश, रज्जु साहू, भोला ध्रुव, समेलाल यादव, धनजय साहू, एंव अन्य ग्रामीण रहे।