*महापरिनिर्वाण दिवस पर बीआर आंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि
पथरिया- तहसील वकील यूनियन ने शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए वकीलों ने कहा कि आज जब देश उनके योगदान को याद कर रहा है तो वे उनकी दृष्टि को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराते हैं।
तहसील कार्यालय में 69वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डॉ. बीआर आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अधिवक्ता श्रवण राजपूत ने कहा कि आज जब देश उनके योगदान को याद कर रहा है तो वे उनकी दृष्टि को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराते हैं। उन्होंने बाबा भीमराव के जीवन पर प्रकाश डाला । अधिवक्ता संघ के रोहित गेंदले ने कहा कि बाबा साहब शिक्षा को व्यक्तित्व विकास प्रमुख साधन कहते है इसलिये शिक्षा पर विशेष जोर होना चाहिए ।
महाविद्यालय के छात्रों न किया याद -
नगर के महाविद्यालय में छात्र छत्राओ ने डॉ भीमराव अंबेडकर को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए छात्र नेता एवम नगर के युवा भाजपा नेता रविन्द्र बघेल ने कहा कि अम्बेडकर एक संघर्ष का प्रतीक है सभी युवाओं को उनके जीवन से सीख लेते हुए विकट परिस्थितियों में भी शिक्षा का मार्ग नही छोड़ना चाहिए उन्होंने महाविद्यालय के छात्र छत्राओ से अम्बेडकर के किताबों को पढ़ने का आहवान किया ।
*आदर्शों और संविधान की रक्षा करने की जरूरत: घनश्याम वर्मा*
लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीआर आंबेडकर के आदर्शों और उनके सर्वोत्तम योगदान भारत के संविधान की रक्षा, सुरक्षा और संरक्षण की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा, 'बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर हम संविधान और सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया।इस अवसर पर इस घनश्याम वर्मा, श्रवण राजपूत, प्रमिलाटंडन, प्रेम भार्गव, रघुनंदन करमाकर, धनु नवरंग, बलवंत दुबे, बालमुकुंद शुक्ला, संजीत, शशि लहरें, रोहित गेंदले, लक्ष्मण साहू, ईश्वर बंदे, सतीश चतुर्वेदी, ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।