*जिले में नशीली दवाओं के दुरूपयोग रोकने संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई

*जिले में नशीली दवाओं के दुरूपयोग रोकने संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई

मुंगेली । कलेक्टर  राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार जिले में नशीली दवाओं के दुरूपयोग रोकने औषधि विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में संयुक्त टीम द्वारा मुंगेली के 09 मेडिकल स्टोर्स में नशीली दवाओं के संबंध में औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें 02 मेडिकल स्टोर्स में नारकोटिक्स की दवाएं बरामद किया गया है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि फर्म द्वारा दवाओं के क्रय-विक्रय अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नही करने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
           इसके साथ ही औषधि नियमावली की अनियमितता पाए जाने वाले फर्मों को नोटिस देने और संतोषप्रद जवाब नही पाये जाने पर विभाग द्वारा औषधि नियमावली के तहत कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि औषधि विभाग द्वारा नशीली दवाओं के विक्रय के संबंध मे विगत 08 माह में जिले के विभिन्न 15 औषधि प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया, जिसमें से 14 मेडिकल दुकानों की अनुज्ञप्तियों को निलंबित किया गया है। इस दौरान औषधि निरीक्षक  महेन्द्र देवांगन, नोहर सिंह खरे, औषधि विभाग एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम संयुक्त रूप से उपस्थित थे।