असम राइफल में चयन होने के बाद गांव पहुचा जवान, गांव में हुआ भव्य स्वागत

असम राइफल में चयन होने के बाद गांव पहुचा जवान, गांव में हुआ भव्य स्वागत

पथरिया :- असम राइफल में चयन होने के बाद 6 महीने के परीक्षा अवधि पूरी करने के पश्चात अपने गॉव रापाझोरी पहुंचे नीलकमल मनहर का उनके गृह निवास में भव्य स्वागत हुआ, ग्राम के अभी मुख्य चौक-चौराहे पर ग्रामवासी, वरिष्ठजन, युवा और माताओं ने अपने लाल को शुभकामनाएं प्रेषित किया और सुखमय जीवन की बधाई दी जहाँ डीजे, धुमाल एवं आतिशबाजी करके फटाके जलाकर पूरा ग्राम भ्रमण कराया गया, उनके साथ पूरा ग्रामवासी चले और हुजूम उमड़ गया, उनके स्वागत में जनपद पंचायत पथरिया के  सभापति लोकेश साहू ने ने इसे क्षेत्र का गौरव बताया साथ ही कहा कि माँ भारती के सेवा के लिए असम राइफल में चयन होने पर बहुत बड़ी उपलब्धि बताया, साथ ही उनको श्रीफल और साल भेट कर शुभकामनाएं दी, इस अवसर रेखाराम,सुंदर मिरि, अनुर मिरी, राजेश टोंडे, राजा कुर्रे, राकेश,लव विश्वकर्मा रामकुमार मनहर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं मित्रवर का जमवाड़ा रहा!!