ऑटो में किया जा रहा था अवैध पटाखों का परिवहन, पुलिस ने पकड़ा

ऑटो में किया जा रहा था अवैध पटाखों का परिवहन, पुलिस ने पकड़ा

पथरिया - मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के द्वारा थाना क्षेत्र अवैध  रूप से चल रहे विस्पोटक फटाका की कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया था। जिसके अंतर्गत पथरिया पुलिस अवैध फटाका की पता साजी कर रही थी। दिन रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की  अवैध फटाका बिक्री करने  पटाखा परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर नगर से कुछ किलोमीटर दूर मुंगेली रोड  लछनपुर मोड़ के पास नीले रंग की ऑटो को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया ।  जहाँ ऑटो के चालक अरविंद्र जायसवाल के द्वारा ऑटो मे 11 कार्टून अवैध फटाका अपने ऑटो मे भरकर बिक्री करने लें जाया जा रहा था। पुलिस द्वारा कार्टून को चेक करने पर उसमे 50-50 पैकेट के अंदर  मे 5500 नंबर टाइगर बम 5 नंबर वाला रखा गया था।  जिसकी कीमत लगभग 55000 रूपये एंव जप्त ऑटो की क़ीमत लगभग 30000 रूपये की जप्ती की है। 
आरोपी के पास पटाखा संबंधी दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, प्रधान आरक्षक मुकेश कुर्रे, अजय चंद्राकर, अभिजीत ठाकुर, रहे।