नगर में एक करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन के साथ डिवाइड विदुतीकरण का लोकार्पण
पथरिया - नगर में सोमवार को जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा के मुख्य आतिथ्य में लगभग दो करोड़ से अधिक के निर्माण कार्य भूमिपूजन और लोकार्पण कार्य सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत के अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत द्वारा किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र की पूजा अर्चना के साथ हुआ इसके बाद नगर पंचायत सीएमओ अमरेश सिंह ने अपना स्वागत भाषण देते हुए नगर में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी साझा की साथ ही लगभग दो करोड़ के निर्माण और लोकार्पण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिए उन्होंने नागरिकों और अतिथियों को नगर पंचायत द्वारा नगर विकास के लिए तैयार रोडमैप की भी जानकारी दी । उसके बाद सभी अतिथियों ने एक करोड़ 85 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया और 10 लाख 46000 के डिवाइडर एवं विद्युतीकरण का लोकार्पण किया गया । इन कार्यो के अलावा वार्ड 13 स्थित मुक्तिधाम में छायादार पौधें का वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वालदास अनन्त ने बताया की नगर में लगभग सभी 15 वार्डों में सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य चल रहा है वही आज 4 लाख 66 हज़ार के यात्री प्रतीक्षालय एवं 4लाख पचास हजार के धनवंतरी मेडिकल भवन सहित विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन सम्पन हुआ है उन्होंने वार्ड 7 में बने डिवाइडर और लाइटिंग का उद्घाटन करते हुए इसे विकसित नगर का मॉडल बताया उन्होंने लगातार वित्त पोषण के लिये मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आभार जताया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने कहा कि ग्वाल दास अनन्त के नेतृत्व में पिछले चार साल में नगर ने जितना विकास किया है उतना पिछले 15 वर्षों में भी नही हुआ है उन्होंने नगर को करोड़ो रूपये की सौगात के लिये राज्य के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आभार जताया साथ ही नगरवासियों को भरोसा दिलाते हुए आगामी वर्षों में नगरीय सुविधाओ के विस्तार के लिये शासन से राशि लाने की बात कही । नगर पंचायत में लोकनिर्माण विभाग सभापति संपत जायसवाल ने कहा कि नगर के विकास कार्यो की रुपरेखा बनाकर हम चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य शुरू किए है आगमी निर्माण और जनकल्याण के कार्यो की योजना बन चुकी है आने वाले दिनों में पथरिया नगर क्षेत्र का सबसे सुव्यवस्थित और सुविधाओं से युक्त नगर होगा ।
नगर में कर्मा माता मूर्ति स्थापित -
नगर में मुंगेली रोड से मुख्य बाजार आने वाले सड़क पर डिवाइडर और लाइटिंग के साथ साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा की मूर्ति स्थापित की गई मूर्ति स्थापना साहू समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।ईस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत सीएमओ अमरेश सिंह उपाध्यक्ष शीतल द्विवेदी सभापति संपत जायसवाल धर्मेंद्र श्रीवास एल्डरमैन तुलसी सोनवानी कमल नारायण द्विवेदी, पार्षद प्रमोद,राजेंद्र साहू सरपंच रोहराकला,
तहसील साहू संघ पथरिया के अध्यक्ष रामकुमार साहू जी, उपधयाक्ष बबला साहू जी, पुनीत राम साहू. महिला उपधयाक्ष नीतू लेखराम साहू. सचिव रमेश साहू जी, कोषाध्यक्ष भीखम साहू जी, कृष्णा साहू जी, सुखू राम साहू जी, विष्णु साहू जी, वासु साहू जी, विकास साहू जी, , सुरेश साहू जी ,पिंटू साहू मीडिया प्रभारी
सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे