शाला प्रवेश उत्सव मे बच्चों का जनपद उपाध्यक्ष ने किया स्वागत

शाला प्रवेश उत्सव मे बच्चों का जनपद उपाध्यक्ष ने किया स्वागत

पथरिया - बिल्हा विधानसभा के पथरिया विकासखंड अंतर्गत  शा.प्रा.शाला सिलतरा एंव समस्त ग्राम के समस्त विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा  ने  शाला मे बच्चों का शाला प्रवेश दौरान तिलक एंव पुष्प के साथ  स्वागत किया।  जिसके बाद मुख्यतिथि ने सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मा सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की, एवं  तूकाराम मरावी,  टीकाराम वर्मा,भुवनेश्वर वर्मा, जीवन मरावी, तामेश्वर वर्मा, डॉ घनश्याम वर्मा, ओंकार वर्मा,  नरेन्द्र कुमार राजपूत, प्रीतम सिंह राजपूत,  एवं 
शाला परिवार के प्राचार्य जाटवर मेडम
एवं समस्त शिक्षक एवं सभी शिक्षिकायें उपस्थित थे।