*जी.एस.टी. कटौती के संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न

*जी.एस.टी. कटौती के संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न

मुंगेली। शासकीय विभागों द्वारा की जाने वाली सामग्री खरीदी एवं सेवा प्राप्ति पर भुगतान के संबंध में की जाने वाली जी.एस.टी. कटौती के संबंध में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिला कोषालय अधिकारी  महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रशिक्षण में जी. एस. टी. कटौती के प्रावधानों, शासकीय विभागों द्वारा की जाने वाली सामाग्री खरीदी एवं सेवा प्राप्ति पर सप्लायर तथा ठेकेदारों को किए जाने वाले भुगतान पर स्त्रोत पर कर की कटौती के संबंध में नियमों एवं प्रावधानों आदि के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में विभिन्न कार्यालयों के आहरण एवं संवितरण अधिकारी तथा संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।