*85 वर्ष प्लस वरिष्ठजनों एवं दिव्यागंजनों को 02 और 03 मई को मिलेगी होम वोटिंग की सुविधा* *मतदान दल घर-घर जाकर कराएंगे मतदान*
मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले के 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजन और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता श्रेणी के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। मतदान दल 02 व 03 मई को ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पेपर बैलेट से मतदान कराएंगे और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी प्रकिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।