विकास खंड में दम तोड़ रही जल जीवन मिशन योजना, अभी से जल संकट की बन रही स्थिति

विकास खंड में दम तोड़ रही   जल जीवन मिशन योजना, अभी से जल संकट की बन रही  स्थिति

पथरिया - प्रदेश सरकार की  जल जीवन मिशन योजना विकास खंड में दम तोड़ती नजर आ रही है। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। गांव-गांव नल जल योजना के तहत पानी टंकी बनाकर पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने की योजना का लाभ ग्रामीणों को समुचित तरीके से नहीं मिल रहा है।

हालात यह हैं कि लाखों रुपए की लागत से बनाए गए प्रोजेक्ट महीने दो महीने में ही फेल हो रहे हैं। कहीं मोटर खराब तो कहीं प्रोजेक्ट तैयार करने में बरती गई लापरवाही के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। कुछ गांव तो ऐसे भी हैं जहां वर्षों से नल जल योजना का कार्य चल रहा लेकिन पूर्ण नहीं हो सका। जिसके कारण मई-जून के महीने में जलसंकट गहरा सकता है। वहीं विभाग भी गर्मी में जलसंकट से निपटने के लिए किसी प्रकार की कार्ययोजन तैयार नहीं की और न ही नल-जल योजना से जल आपूर्ति के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके कारण आज भी जनपद पंचायत पथरिया के ग्राम पंचायत कुकुसदा , घटोलिपारा, चदली ,अमलडीहा, कोकड़ी, में पानी टंकी से जल आपूर्ति के लिए समस्या बनी हुई है।

विभाग की उदासीनता से बंद पड़े प्रोजेक्ट
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी व मैदानी अमला के उदसीनता के कारण नल  जल योजना विकासखंड में दम तोड़ रही है। प्राजेक्ट निर्माण में विभाग व ठेका कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पानी टंकी के निमार्ण कार्य से पानी की सप्लाई तक की मॉनीटरिंग विभाग के द्वारा नहीं किया जाता है जिसके कारण ठेका कंपनी मनमाने तरीके से टंकी का निमार्ण व पाइन लाइन बिछाने के साथ ही क्षमता से कम मोटर पंप डालकर कार्यपूर्ण दिखा देते हैं, जिसके कारण प्रोजेक्ट कुछ ही दिनों में फेल हो जा रहे हैं। वहीं विभाग इसे अपना प्रोग्रेस रिपोर्ट मान कर प्रशासन को गलत जानकारी दे रही

मुख्यालय से सटे ग्राम अमलडीहा मे पिछले एक साल महीने पहले तैयार हुए पानी की टंकी से पूरे गांव को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। आज भी ग्राम के लोगो को एक बोर के सहारे  से पानी की मिल रहा है

वही ग्राम पंचायत कुकुसदा के आश्रित ग्राम घटोलीपारा के सरपंच बस्ती में बीते एक साल से ठेकेदार द्वारा घरो मे नल पोर्च का निमार्ण किया जा चूका है लेकिन इस बस्ती मे आज तक पानी की सप्लाई करने वाला पाइप सड़क मे नहीं बिछाया गया है।  महिलाओ ने बताया की पिछले साल ग्राम मे कुछ लोगो के द्वारा घरो मे नल पोर्च बनाया गया था जो एक साल हो जाने के बाद भी चालू नहीं हुआ है साथ ही यह सीमेंट पाइप से बनाया गया हुआ नल बुरी तरह टूट भी गया है। लेकिन गाँव मे आज तक इसे ठीक करने एंव कोई इस योजना के बारे मे जानकारी लेने अब तक कोई नहीं आया है ऐसा लगता है की यह योजना भगवान भरोसे चल रहा है।साथ ही महिलाओ ने बताया की पानी लेने के लिए हम गाँव की महिलाए 1 किलोमीटर दूर से पिने का पानी लाकर अपनी निस्तारि कर रहे है 

वही ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि जलेश्वर सिंह ध्रुव ने बताया की गाँव मे  जल जीवन योजना को प्रारंभ  के लिए सचिवों द्वारा जिला लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग पथरिया एंव मुंगेली ऑफिस मे जाकर जल्द से जल्द चालू कराने की बात कही है लेकिन आज तक कोई विभागीय अधिकारी इस योजना का सुध लेने पंचायत नहीं आया है।


एसडीओ लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग पथरिया - सुधाकर सुनखसरो 
ग्राम घटोलीपारा मे जल जीवन मिशन योजना की समस्या मेरे जानकारी मे नहीं है मै ठेकेदार से बात कर कुछ बता पाउँगा।