*चुनाव के समय निर्बाध संचार के लिए मजबूत हो नेटवर्क व्यवस्था: कलेक्टर राहुल देव
मुंगेली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित कमांड सेंटर में विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने विधानसभा चुनाव में निर्बाध संचार व्यवस्था के लिए नेटवर्क व्यवस्था मजबूत करने के लिए कहा। निर्वाचन से संबंधित सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए सभी मतदान केंद्रों, वेब कास्टिंग मतदान केंद्रों, मतगणना स्थल में इंटरनेट की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि 17 नवम्बर को मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों, वेब कास्टिंग मतदान केंद्रों और 03 दिसम्बर मतगणना के दिन स्ट्रांग रूम शासकीय अभियांत्रिकी कृषि महाविद्यालय चातरखार मुंगेली में नेटवर्क संबंधित समस्या नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए मोबाईल नेटवर्क होना जरूरी है। सभी नेटवर्क टेलीकॉम कंपनियां इसे गंभीरता से लें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।