नगर मे विकास खंड स्तरीय युवा उत्स्व का हुआ अयोजन

नगर मे विकास खंड स्तरीय युवा उत्स्व का हुआ अयोजन

पथरिया - युवा ही देश के भविष्य उक्त बातें जगदीश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पथरिया ने विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव पथरिया में कही।साथ ही युवाओं को पथरिया का नाम रोशन प्रदेश स्तर में करने के लिए  रिंकू सिंह ठाकुर  अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत पथरिया के द्वारा प्रेरित किया गया।  साथ ही युवा कलाकारों में जोश व उत्साह भर दिया। इस आयोजन में कहानी लेखन विधा में लोमश ऋषि यादव सकेत ने प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान ठगिया सिंगरौल, विज्ञान मेला में प्रथम स्थान शकुंतला साहू पड़ियाईन व द्वितीय निशा राकेश पड़ियाईन, विज्ञान मेला सामूहिक में प्रथम स्थान पड़ियाइन की निशा राकेश, उजाला विश्वकर्मा व भावना सिंगरौल की टीम ने, द्वितीय स्थान शकुंतला साहू व ठगिया सिंगरौल की टीम, चित्रकला में शिखा यादव ने प्रथम व लक्ष्मीन ने द्वितीय स्थान तात्कालिक भाषण में प्रथम स्थान मुस्कान राजपूत पथरिया द्वितीय लोमश ऋषि यादव सकेत, लोकगीत में मोहनलाल गंधिरवाडीह की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया लोकनृत्य में हितेश टंडन गंभीरवाडीह की टीम ने प्रथम स्थान व दिव्यशिखा पथरिया की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजन मे  विशिष्ट अतिथि के रूप में  निश्चल गुप्ता  जिला महामंत्री भाजपा , रघु वैष्णव विधायक प्रतिनिधि,  जसपाल सिंह छाबड़ा  ,तुकाराम मरावी रहे। 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद सीईओ आदरणीय प्रधान सर की अगुवाई में विकासखंड खेल प्रभारी अशोक यादव, मंच संचालक मोहिन्दर सिंह वर्मा  शिक्षक ईश्वर जायसवाल , सुरेश हंस ,व्यायाम शिक्षक शशांक शुक्ला,अजमल  विनोद गुप्ता ,अजय यादव  समेत समस्त जनपद पंचायत पथरिया के आदरणीय मनोज बंजारे  वह उनकी पूरी टीम ने सहयोग प्रदान किया।