माता परमेश्वरी महोत्सव की तैयारी जोरों पर, देवांगन समाज महिलाओं की बैठक संपन्न
मुंगेली । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव 01 जनवरी से 07 जनवरी होने वाले है। जिसे देखते हुए महिलाओं की टीम भी एक्टिव हो गई है और वह तैयारी ज़ोरों से कर रही है। महोत्सव में इस बार युवाओं के साथ-साथ नारी शक्ति भी आगे आ रही है । और समाज के मुख्य धारा में जुड़ रही है। इस दौरान देवांगन समाज के पार्षद गायत्री आनंद देवांगन ने कहा कि नव वर्ष के साथ-साथ माता का आगमन होना समाज मे दोहरी खुशी होती है। माता के दर्शन कर साल की शुरुआत होना हमारे लिए गौरव की बात है। देवांगन समाज की महिलाओं ने कहा कि महोत्सव से ही हमे एक दूसरे से मिलने की अवसर प्राप्त होते हैं और इससे रिश्ता भी मजबूत होती है भाईचारा में भी मधुर होती है। उन्होंने कहा कि माता परमेश्वरी हमारे देवांगन समाज के कुलदेवी है हम माँ से जो कुछ मांगते हैं उससे अधिक हमें मिलते हैं और सच्चे मन से मांगा हुआ हर एक मन्नत पूरी होती है। बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा किया और समाज के नारी शक्ति को आगे बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान श्रीमती अनिता देवांगन ,शकुन, चंद्रिका, लता , मोनिका, रजनी, सुमन, मेघा, वादी, सिया,ऋषिका,दिशा,प्राची, काजल, खुशी,अनामिका,शीतल, वर्षा, माही, पायल,मनीषा,मुस्कान, रिया, विद्या , अंजली, सरला, सरिता , सुनीता सहित बड़ी सँख्या में महिला मौजूद रहे।