रोहराकला में क्रिकेट में सेंदरी ने मारी बाज़ी, सरपंच राजेन्द्र साहू रहे मुख्य अतिथि
पथरिया:- ग्राम पंचायत रोहराकला में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा लगातार 13 वा वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सेंदरी और मोतिमपुर क विरुद्ध रोमांचक मैच में सेंदरी से हराकर खिताब अपने नाम किया वही उपविजेता मोतिमपुर की टीम रही, तीसरे स्थान पर रोहराकला और चौथे स्थान पर झूलनाकला टीम रही, विजेता टीम सेंदरी को ग्राम पंचायत रोहराकला सरपंच व ग्राम धरदई उपसरपंच सनत बारगाह द्वारा 11000 का प्रथम पुरस्कार दिया गया, वही उपविजेता मोतिमपुर टीम को एसबीआई द्वारा 6000 का द्वीतीय पुरस्कार, तृतीय पुरस्कार के रूप में टीम रोहराकला को जनपद सदस्य प्रीति मनोज सिंह ठाकुर द्वारा 2100 और एसबीआई द्वारा ट्राफी से पुरस्कृत किया चौथे स्थान पर रहे झुलनाकला की टीम को संकट मोचन किराना स्टोर के लोकेश साहू द्वारा 1100 ईनाम दिया गया, मैन ऑफ दी सीरीज डॉक्टर बलकरण निषाद वित्तीय सलाहकार एसबीआई लाइफ द्वारा 1100 और फाइनल में मैन ऑफ द मैच प्रदीप साहू द्वारा 500 की राशि दी गई, इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत रोहराकला के सरपंच राजेन्द्र साहू ने विजयी हुए टीम को शुभकामनाएं प्रेषित किया, और खेल को सही भावना और उत्साहपूर्वक खेलते रहने की बात कही आयोजनकर्ताओ को सफल आयोजन के लिए उत्साहवर्धन किया, इस मौके पर आयोजन कर्ता सभी सदस्य की मौजूदगी रही!!