लोकसभा निर्वाचन 2024* *एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का दिया गया संदेश

लोकसभा निर्वाचन 2024*  *एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का दिया गया संदेश

मुंगेली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में 07 मई को मतदान के लिए प्रेरित करने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा मुंगेली स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम से भव्य रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते हुए शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी  मेनका प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के दौरान ‘‘रखबो मुंगेली के मान, सब्बो झन करबो मतदान’’, ‘‘मुंगेली के मान, शतप्रतिशत मतदान’’, ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’’ जैसे नारे लगाते हुए डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम से शासकीय एसएनजी महाविद्यालय, बस स्टैण्ड होते हुए वापस स्टेडियम में रैली समाप्त हुई। तत्पश्चात समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने हेतु संकल्प लिया गया। साथ ही शतप्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मजबूत एवं सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान में सभी की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने सभी मतदाताओं से 07 मई को चुनाव में शतप्रतिशत भागीदारी की अपील की।

*क्विज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित*

            कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता एवं चुनाव से संबंधित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे गए और सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम  पार्वती पटेल, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज, एन. के. पुरले, मोहन उपाध्याय, डाॅ. राधेश्याम साहू, यशवंत दिवाकर, राहुल वर्मा, कृष्ण कुमार जायसवाल, एस. के. भारती, सतीष बघेल, मोनू बेलदार, सुधीर तिवारी, पी. के. देवांगन एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।