लोकसभा निर्वाचन 2024* *स्वीप सेल के नोडल अधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक आयोजित

लोकसभा निर्वाचन 2024*  *स्वीप सेल के नोडल अधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक आयोजित

मुंगेली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित कमाण्ड सेंटर में स्वीप सेल के नोडल अधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान के लिए चलाए जा रहे स्वीप गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से भी 07 मई को निर्वाचन के लिए सभी वर्ग, युवा, बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया जाए। कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता अंतर्गत बाईक रैली के लिए कार्ययोजना बनाने, स्वीप रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने, विभागवार कार्ययोजना एवं उसकी तैयारी सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की और नोडल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।