कार्य मे लापरवाही करने वाले बीएलओ पर कारण बताओ नोटिस जारी

कार्य मे लापरवाही करने वाले बीएलओ   पर कारण बताओ नोटिस जारी

पथरिया - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुंगेली के द्वारा विगत दिनों मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर छत्तीसगढ़ के पत्र दिनांक 29.08.2023 में दिये गये निर्देशों का क्रियान्वयन करने के लिए जिले में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को बैठक लेकर निर्देशित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से बुथलेबल अधिकारियों द्वारा ग्राम कोटवार एवं मितानिनों के साथ मतदाताओं का घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने एवं बीएलओ को पंजी का संधारण करने माह जनवरी माह में हुए पुनरीक्षण कार्य में विलोपन किये गये। अपात्र मतदाताओं का पटवारियों से सत्यापन कराने का निर्देशित किया गया है।
  साथ ही मतदान केन्द्रों में महिला मतदाताओं का नाम निर्धारित अनुपात में पंजीकृत नहीं है तथा पूर्व निर्वाचन में जिन मतदान केन्द्रों में मतदान का प्रतिशत कम है उन्हें विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत में जल्द से जल्द करने एवं सभी पात्र महिला पुरूष मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं का पंजीयन भी किया जावे। 
 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पत्र/निर्देश अनुसार दिनांक 11.09.2023 तक समस्त बुथलेबल अधिकारी, अभिहित अधिकारी द्वारा दावा-आपत्ति अर्हता तिथि 01.10.2023 के आधार पर  प्राप्त किया जा सकेगा। इस अविध में दिनांक     01.09.2023 एवं 02.09.2023 को विशेष शिविर आयोजित किया जावेगा जिसमें पात्र दावेदार नाम दर्ज कराने, अपात्र मतदाताओं का नाम विलोपित कराने तथा संशोधन कराने का दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इस कार्य का निरीक्षण जिले के समस्त सेक्टर अधिकारियों द्वारा भी किया जाएगा।


 इस कार्य मे लगातार मॉनिटिरिंग एवं क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर मुंगेली द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में भरोसाराम ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पथरिया द्वारा मतदान केन्द्र जोता, भठली, हरदी, पथरगढ़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-06 हरदी के अभिहित अधिकारी ने बताये कि बुथलेबल अधिकारी श्रीमति ममता राजपूत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 03 दिनों से अनुपस्थित पाया गया ।जिस पर पर तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पथरिया के द्वारा श्रीमति ममता राजपूत को शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता एवं आदेश की अवहेलना करते हुए 03 दिनों का वेतन काटने हेतु कारण बतओ नोटिस जारी किया गया है। 
 विदित हो कि आसन्न विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिले के सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को सावधानी पूर्वक निर्वाचन नामावली शत प्रतिशत व्यवस्थित तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।