जनपद में उठा शिक्षकों की कमी का मुद्दा

जनपद में उठा शिक्षकों की कमी का मुद्दा

पथरिया  - जनपद पंचायत के सभाकक्ष में जनपद अध्यक्ष  ज्योति रिंकुसिंह ठाकुर के अध्य्क्षता में सामान्य सभा का बैठक गुरुवार को किया गया । जिसमे  स्कूल शिक्षा विभाग में व्याप्त कमियों  का मुद्दा बताते हुए क्षेत्र के जनपद सदस्य सत्य प्रकाश लहरे ने शिक्षकों की कमी,एकल शिक्षकीय स्कूल,शिक्षक विहीन स्कूल,एवम शिक्षकों के अटैचमेंट जैसे  विभिन्न मुद्दे उठाए। साथ ही जल जीवन मिसन के तहत कराए जा रहे कार्यो की गुणवत्ता व लेट लतीफी पर भी चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया.।जनपद सदस्य ने अपने क्षेत्र में शासन के विभिन्न विभागों द्वारा चल रहे निर्माण एवं हितग्राही मुलक योजनाओं एवं विकास कार्यो के बारे में भी सवाल किये,व सभा के माध्यम से जल्द पूर्ण कराने अधिकारियो को निर्देशित भी किया गया.बैठक में उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा,विधायक प्रतिनिधि रिंकु सिंह,काली कौशिक,मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप प्रधान,समाननीय सदस्यगण एवम विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.।