बैजना स्कूल मे विद्यार्थी विकास सूचकांक का हुआ सामाजिक अंकेक्षण

बैजना स्कूल मे  विद्यार्थी विकास सूचकांक का हुआ सामाजिक अंकेक्षण

पथरिया  - दिन गुरुवार को प्राथमिक विद्यलाय बैजना मे सभी बच्चो में भाषा ,गणित इन मूलभूत दक्षता को बहुत अच्छे से दाखिल करवाए जाने हेतु प्रत्येक बच्चे में दक्षता में हो रही प्रगति ट्रेकिंग की जानी है।
सभी बच्चो में स्तरानुसार भाषा गणित का कहानी ,कविता ,गिनती ,जोड़ना घटाना, गुणा  समझ,पढ़ना,लिख पाना आदि हेतु नोडल अधिकारी नकुल साहू  के निरीक्षण मे सामाजिक अंकेक्षण का कार्य सम्पन्न हुआ।  नकुल साहू  ने बच्चों का मुल्यांकन बड़े ही सुँदर और मित्रवत तरीके से किए । उन्होने बच्चों को चॉक्लेट पेन्सिल दे कर उनका उत्साह वर्धन भी किये।  बच्चों को बता ही नहीं चला की उनका मूल्यांकन किया जा रहा है। और उनकी गतिविधियों में बच्चे दिन भर जूड़े रहे । कु. महिमा जिया सौम्या प्रियंका को उनके स्तर से भी बढ़कर प्रतिभा को देख कर पुरस्कृत भी किये ।  इसी बीच गोइंद्रा संकुल समन्वयक विकास जायसवाल द्वारा बेहतर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। उन्होने स्कूल के शैक्षिक स्तर देखकर प्रधान पाठक दिनेश गेंदले व शाला परिवार कि प्रशन्सा कि ।  इस कार्यक्रम में विशेष रूप से नकुल साहू विकास जायसवाल ,जगन्नाथ लहरे दिनेश कुमार गेंदले ,कृति टण्डन,सत्या लहरे संतोष साहू लोकेश्वरि साहू लतेलिन बाई उपस्थित रहे।